चाकुलिया. चाकुलिया स्थित धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने विद्वेष फैलाने का प्रयास किया. स्थल की सफाई करने पहुंचे युवक की नजर टूटे कांच व तस्वीर पर पड़ी. चाकुलिया पुलिस को सूचना दी गयी, पुलिस तत्काल पहुंची. पुलिस ने बताया कि रात्रि में लगातार गश्त हो रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को गश्त बढ़ाने तथा आधी रात को घूमने वाले लोगों को पकड़ कर हाजत में बंद करने की मांग की है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की तलाश में जुटी है, ताकि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है