चाकुलिया.
चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार को 11वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी ने दुष्कर्म में विफल होने पर छात्रा पर जानलेवा हमला किया. तालाब में छात्रा के सिर को डूबा डूबा कर मारने की कोशिश की. उससे मन नहीं भरा, तो पत्थर से सिर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल छात्रा का इलाज चाकुलिया सीएचसी में चल रहा है. घायल छात्रा ने प्रभात खबर से कहा इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की है. 11वीं कक्षा में नामांकन कराया है. सोमवार को पहले दिन स्कूल गयी थी. छात्रा अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ स्कूल से लौट रही थी. सुनसान सड़क पर पहले से घात लगाये एक युवक ने छात्रा को रोका. उसे जबरन खींचकर झाड़ियों की ओर ले जाने लगा. छात्रा ने बताया कि युवक उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर तालाब में बार-बार डूबोने लगा. उससे मन नहीं भरा, तो पत्थर से सिर पर प्रहार किया. मौका देखकर छात्रा की दोनों सहेलियां भाग निकलीं. कुछ दूर पर जाकर एक व्यक्ति को मामले की जानकारी दी. उक्त व्यक्ति दौड़ते हुए पहुंचा. उसे देखकर युवक छात्रा को छोड़कर भाग निकला. घायल अवस्था में छात्रा को पहले उसके घर पहुंचाया गया. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर चाकुलिया सीएचसी पहुंचे. सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस पहुंच कर छानबीन की. आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाया गया. सीएचसी की डॉ शंपा मन्ना घोष ने छात्रा का इलाज किया. बताया कि छात्रा के सिर पर चोट है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है