27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : काशिदा में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश, दो महिलाएं पकड़ी गयीं

काशिदा में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश, दो महिलाएं पकड़ी गयीं

घाटशिला.

काशिदा स्थित रापाज बाखुल अपार्टमेंट में बुधवार को दिनदहाड़े दो महिलाएं एक घर में घुसकर जेवरात चुराने की कोशिश करती पकड़ी गयीं. जानकारी के अनुसार, महिलाएं घर के मुख्य दरवाजे के पास रखी अलमारी से जेवरात व अन्य कीमती सामान निकाल रही थीं. जैसे ही सामान लेकर बाहर निकलने लगीं, घर की मालकिन फुलमनी किस्कू की नजर दोनों पर पड़ीं. फूलमनी ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर ऊपर तल्ले पर मौजूद उनके दोनों भाई राम किस्कू और लखन किस्कू नीचे उतरे और महिलाओं को घर के पास ही पकड़ लिया. महिलाओं के पास मौजूद छोले (बैग) की तलाशी लेने पर उसमें घर की अलमारी से चोरी किये गये सोने के जेवरात बरामद हुए. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुखिया पोल्टू सरदार पहुंचे और घाटशिला थाना को सूचना दी. पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पुलिस के अनुसार, हिरासत में ली गयी महिलाएं हिंदी, बांग्ला, उड़िया या संथाली जैसी कोई स्थानीय भाषा नहीं बोल पा रही थीं. किसी अज्ञात भाषा में बात कर रही थीं, जिसे ग्रामीण समझ नहीं सके. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिलाओं की भाषा, पहचान और नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रयासरत है.पकड़ी गयीं दो महिलाएं (रवीना वैद उम्र 28 वर्ष और नंदिनी वैद उम्र 25 वर्ष) को फुलमनी किस्कू के लिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित किया गया. इसके बाद न्यायिक हिरासत में दोनों को घाटशिला जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel