23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : जाति, भाषा व सरना धर्म को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान

रोलाघुटू में पंचायत स्तरीय आदिवासी भूमिज युवा मंच की बैठक

पोटका. पोटका प्रखंड के रोलाघुटू में रविवार को आदिवासी भूमिज युवा मंच की बैठक पुतुल सरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुड़ी पंचायत के छह मौजा के लोग शामिल हुए. बैठक में समाज के विकास पर चर्चा की गयी. सर्वप्रथम जुड़ी, नुआग्राम, पावरू, हाकाई, तिरिंग, चांपीडीह से आये समाज के लोगों ने अपने-अपने गांव की समाजिक, भाषा, संस्कृति के साथ-साथ ग्राम व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान सभी लोगों ने ग्राम व्यवस्था को सुदृढ़ करने, भाषा-संस्कृति को मजबूत कर सामाजिक एकता को बनाये रखने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से तय किया गया कि पंचायत क्षेत्र की सभी पूजा स्थलों एवं जुड़ी मौजा स्थित भूमिज समाज के विभिन्न गौत्र के उकशासन की पहचान के लिए बोर्ड लगाया जायेगा. इसमें पूरे गांव के भूमिज लोग अपने-अपने स्तर से सहयोग करेंगे. सामाजिक पर्व त्योहार यथा सरहुल, माघ-बुरू, करम में एक दूसरे गांव में सहयोग के लिए शामिल रहेंगे. जातिगत एकता एवं पहचान के लिए जाति भूमिज, भाषा भूमिज एवं धर्म सारना आदिवासी को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जनजागरण अभियान गांव से लेकर पूरे समाज के बीच चलाया जायेगा. इसके लिए आदिवासी भूमिज युवा मंच द्वारा एक लाख पंपलेट भूमिज समाज के घर-घर में बांटा जायेगा. अंत में भूमिज भाषा के विकास के लिए विधायक संजीव सरदार से मिलने के लिए तिथि निर्धारित की गयी. बैठक में ग्राम प्रधान मंजू सरदार, बादल सरदार, चांदराई सरदार, तपन सरदार, लाल्टू सरदार, कृष्ण सिंह सरदार, गयाराम सरदार, राजू सरदार, मस्तान सरदार, अनुज सरदार, पुरेंद्र सरदार, बेहुला सरदार, अमल सरदार, बैशाली सरदार, शकुंतला सरदार, सुशांत सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel