चाकुलिया. बहरागोड़ा प्रखंड को अब अनुमंडल का दर्जा मिलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह जानकारी विधायक समीर मोहंती ने दी. विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से बहरागोड़ा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का मांग की थी. इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहमति दे दी है. विधायक ने कहा, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के संगम पर स्थित बहरागोड़ा को त्रिवेणी भी कहा जाता है. यह झारखंड का ऐतिहासिक, धार्मिक व राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. अनुमंडल नहीं होने के कारण जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए 40-50 किमी दूर घाटशिला जाना पड़ता है. विधायक ने कहा अनुमंडल बनने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. यह प्रखंड अनुमंडल बनने के लिए सभी अर्हताओं को पूरा करता है. प्रखंड में 26 पंचायत व 452 गांव हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है