गालूडीह.
गालूडीह थानांतर्गत गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर रविवार की देर रात हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जोड़सा पंचायत के बागालगोड़ा गांव निवासी मधुसूदन सिंह के पुत्र उत्पल सिंह (39) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि उत्पल सिंह अपने दोस्त सुरेश सिंह के साथ जादूगोड़ा के स्वासपुर गांव में एक शादी समारोह में गया था. रात को घर लौटने के दौरान खड़ियाडीह गांव के पास उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने दोनों को गालूडीह स्थित निरामय हेल्थ केयर पहुंचाया, जहां उत्पल सिंह की गंभीर हालात को देख घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. एमजीएम से रिम्स रांची रेफर किया गया. परिजनों ने बताया कि रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उत्पल सिंह की मौत हो गयी. सोमवार की दोपहर में शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया. परिजनों ने बताया कि उत्पल सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इस दुघर्टना के बाद उनकी पत्नी आलोमनी सिंह व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है