कोवाली.
कोवाली- हरिणा-डुमरिया मुख्य मार्ग पर बुकामडीह के समीप बाइक एवं मालवाहक टैंपो के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना रविवार शाम की है. मृतक युवक पुरुषोत्तम सरदार (24) हेंसड़ा पंचायत के सिकरसाई गांव का रहनेवाला है, जबकि घायल युवक सूरज सरदार सिकरसाई एवं रंजीत सरदार गोमियासाई का रहनेवाला है. दोनों मे सूरज सरदार की स्थिति गंभीर है. इसे इलाज के लिये जमशेदपुर ले जाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने मालवाहक टेंपो को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार बाइक से पुरुषोत्तम सरदार, सूरज सरदार एवं रंजीत सरदार सरदार ढेंगाम हाट से लौट रहे थे, जबकि मालवाहक टेंपो हल्दीपोखर से हरिणा की ओर जा रहा था. तभी बुकामडीह के समीप दोनों में सीधी भिड़ंत हो गयी. थाना प्रभारी धनंजय पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया, जबकि टेंपो चालक को भी ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. रंजीत सरदार का इलाज पोटका सीएचसी में किया गया. पुरुषोत्तम सरदार तीन भाइयों में सबसे छोटा था, घर में उसकी पत्नी एवं डेढ़ साल का पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है