डुमरिया.
डुमरिया के ग्रामीणों ने एलएमबी नामक ईंटा भट्ठा संचालक पर मनमानी तरीके से दर बढ़ाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बुधवार को डुमरिया सीओ को ज्ञापन सौंपा. संचालक पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि भट्ठा संचालक लाल बाबू महतो प्रति ईंट 12 से 13 रुपये में बेच रहा है. डुमरिया अंचल में प्रतिव्यक्ति आय बहुत कम है. यह औद्योगिक क्षेत्र भी नहीं है. अबुआ व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से मनमानी रकम ली जा रही है. ग्रामीणों ने सीओ से अनुरोध किया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाये, जिससे गरीब लाभुकों को उचित मूल्य पर ईंट मिले. कुमड़ाशोल पंचायत के मुखिया चांदनी मुर्मू ने आरोप लगाया है कि ईंट भट्ठा मालिकों की हमेशा मनमानी रहती है. मामले के जांच होनी चाहिए. उपायुक्त से शिकायत कर ईंट भट्ठा की जांच की मांग करेंगे. शिकायत करने वालों में सालखु मुर्मू, सिमाल मुर्मू, विजय, विवेक कुमार साव, सपन कुमार साव, सीमंत कुंडू, सीमा राणा, दाशमात मुर्मू, जयराम मुर्मू, धानो मुर्मू, संजय मुर्मू आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है