चाकुलिया.
बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की ओर से बचाये गये गोवंशों का पालन पोषण चाकुलिया स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला में चल रहा है. वर्तमान में कुल 22150 गोवंशों का पालन पोषण गौशाला में किया जा रहा है. गोवंशों की स्थिति जानने के उद्देश्य से रविवार को बीएसएफ की एक टीम चाकुलिया पहुंची. टीम में डिप्टी कमांडेंट राम इंदर मल, सूबेदार मेजर अनुज सिंह, इंस्पेक्टर एसके माली, एसआई एस के सिंह, जयपाल सिंह और सीटी अरुण कुमार शामिल थे. उन्होंने 23 जुलाई से 27 जुलाई तक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया की गोवंशों को साफ सुथरा स्थान पर रखा जा रहा है. मॉनसून को देखते हुए कुछ और शेड निर्माण की आवश्यकता महसूस की. संचालिका शालिनी मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा की स्थिति को और अधिक ठीक करने के लिए थोड़े और प्रयास की आवश्यकता है. बीमार मवेशियों के लिए बनाए जा रहे धन्वंतरि की सराहना की. टीम ने बताया कि गोवंशों की सेवा काफी अच्छे तरीके से हो रही है. डॉ शालिनी संकटग्रस्त मवेशियों की देखभाल के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैं. गौशाला ने गोवंशों के लिए उनकी क्षमता के अनुसार आरामदायक रहने की व्यवस्था की है और उन्हें स्वादिष्ट भोजन परोसा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है