पोटका. विधायक संजीव सरदार की पहल पर पंचायती राज विभाग द्वारा जुड़ी पंचायत के बिरसा चौक हाता में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इस निर्माण कार्य की आधारशिला रविवार को विधायक संजीव सरदार ने रखी. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, उप-प्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार आदि उपस्थित थे. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हाता चौक जिले का प्रमुख चौक है, यहां की सड़क ओडिशा और पश्चिमी बंगाल को जोड़ती है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. यहां बस स्टैंड एवं मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही थी. विधायक बनने के बाद यहां बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्पलेक्स निर्माण को लेकर गंभीर रहे. अंत में यहां 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति दिलायी. उन्होंने कहा कि यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें 40 से अधिक दुकानों का निर्माण होगा. इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामनी मुर्मू, ग्राम प्रधान अजीत सरदार, उप-मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य रूपाली गोप, सुकमती सरदार, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, जगत मार्डी, हितेश भगत, फलिंद्र गोप, रोहितोष पाल, गुड्डु पाल आदि उपस्थित थे . विधायक ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास: पोटका के विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत तीन योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया. इसके तहत हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार, पिछली से बाडेडीह तक पथ सुदृढ़ीकरण एवं जमशेदपुर प्रखंड के हाता कुदादा मुख्य पथ से निश्चिंतपुर तक पथ निर्माण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है