चाकुलिया. शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरुवार को चाकुलिया के स्कूलों के बच्चों के बीच प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 आयोजित हुई. यह आयोजन मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में हुआ. इसमें सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो की देखरेख में प्रतियोगिता हुई. विद्यालय स्तर पर अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की एकल व युगल प्रतियोगिता हुई. एकल प्रतियोगिता में चयनित एक बालक व एक बालिका तथा युगल प्रतियोगिता में चयनित दो बालक व दो बालिका खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी. इसका परिवहन व्यय विद्यालय प्रबंध समिति या विद्यालय विकास समिति से किया जायेगा. विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं की सूची 9 मई तक विभाग को जमा करनी होगी. 10 मई को प्रखंड स्तरीय, 15 मई को जिला स्तरीय तथा 17 से 18 मई तक राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है