23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : झारखंड की संस्कृति से जुड़ा है छऊ नृत्य, इसे बचायें : संजीव

तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिक शिव पूजा कमेटी द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन

पोटका. तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिक शिव पूजा कमेटी द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन रविवार को किया गया. आयोजन में खरायकेला-खरसावां के मारांगाहातु व आरंबा के छऊ कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी. लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आदिवासी समाज में आज भी परंपरा के अनुसार छऊ का आयोजन होता आ रहा है. छऊ नृत्य द्वारा हम अपनी पौराणिक कथाओं को कला के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं. छऊ नृत्य में सरायकेला, सिंहभूम, मयूरभंज शैली देश में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. झारखंड का छऊ नृत्य पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. छऊ नृत्य झारखंड की कला संस्कृति से जुड़ा है. झारखंड सरकार कला संस्कृति को जीवित रखने के साथ इसे बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. युवाओं को इसे बचाने की जरूरत है. कला के आयोजक व कलाकार चिंता नहीं करें, उनकी ओर से बढ़ावा देने के लिये हरसंभव सहयोग जारी रहेगा. उन्होंने गांव के लोगों को एकजुटता बनाये रखते हुए बच्चों की शिक्षा पर जोर देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम गांवों का विकास तभी कर पायेंगे, जब हमारे गांव के बच्चे शिक्षित होंगे. मौके पर उर्मिला सामाद, ग्राम प्रधान मंजु सरदार, शुरू सरदार, रोहिन सरदार, सचिन सरदार, रतन सरदार, फुदेन सरदार, सुभाष सरदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel