बहरागोड़ा. बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के मोहुलडांगरी उमवि में भवन की कमी से बच्चे बरामदे में पढ़ाई करने को विवश हैं. इस विद्यालय में पहली से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं. यहां कुल विद्यार्थी 186 हैं. क्लास रूम सिर्फ तीन हैं. कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक की विद्यार्थी बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते हैं. बरसात के दिनों में इन बच्चों को बाहर पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रधानाध्यापक श्रीकांत मुंडा ने बताया कि कक्षा की कमी से संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक नये भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है. विद्यार्थियों को गर्मी, बरसात और ठंड में बरामदे में बैठकर पढ़ने वाले काफी कठिनाई होती है. कभी-कभी तो एक ही कक्षा में सभी विद्यार्थियों का पठन-पाठन कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है