23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : कोकपाड़ा में वंदे भारत के कोच व पहिये बनेंगे, कालियाम में ग्रामसभा आज

कोकपाड़ा में वंदे भारत के कोच व पहिये बनेंगे, कालियाम में ग्रामसभा आज

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगेगी. इसके लिए वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कालियाम, गोदराशोल, चतराडोभा, जोड़िसा व अंधारिया मौजा को चिह्नित किया है. अब ग्रामसभा से सहमति लेने की तैयारी है. ग्राम प्रधानों को पत्र दिया गया है. 12 मई को कालियाम गांव में ग्रामसभा बुलायी गयी है.जानकारी हो कि वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारतीय रेलवे की एक वेंडर कंपनी है. उसका क्षेत्र में 3967.84 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव है. ग्रामसभा में प्रस्ताव को पारित करने के लिए पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारीक से सहयोग का अनुरोध किया गया है. अरुण बारीक ने बताया कि कंपनी पांच मौजा में रैयती, गैर-मजरुआ खास, वन भूमि आदि को क्रय, लीज, एक्सचेंज करना चाहती है. ज्यादातर भूमि एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग की है. इनके द्वारा भूमि का हस्तांतरण धारा 46 छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के अन्तर्गत प्रतिबंधित है. उद्योग स्थापना के लिए धारा 49 छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के अंतर्गत हस्तांतरण करने का प्रावधान है.जमीन देने वालों को नौकरी व क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी

कंपनी ने घोषणा की है कि जमीन देने वाले परिवार से एक सदस्य को योग्यता अनुसार रोजगार मिलेगा. स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को आवश्यकता अनुसार रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य सुविधाएं मुहैया करायेगी.झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उच्च स्तरीय बैठक में कंपनी लगाने की चर्चा की थी. इसके बाद कंपनी ने पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक से संपर्क कर संबंधित ग्राम प्रधान व स्थानीय मुखिया, पंसस, वार्ड मेंबरों के साथ बैठक की. क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel