22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dalma Wildlife Sanctuary: दलमा में जल्द बनेंगे ग्लास ब्रिज, रोपवे और कॉटेज, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

Dalma Wildlife Sanctuary: पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि राज्य में इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसे लेकर जमशेदपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जल्द ही ग्लास ब्रिज, रोपवे और कॉटेज का निर्माण होगा.

Dalma Wildlife Sanctuary: जमशेदपुर के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं. इसे लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया. यहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि दलमा को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित किया जायेगा. यहां रोप-वे और ग्लास ब्रिज के साथ ही 30 नये कॉटेज बनाये जायेंगे, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर – मंत्री सुदिव्य

जानकारी के अनुसार, मंत्री सुदिव्य ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में दलमा का भी कायाकल्प किया जायेगा. यहां 500 स्क्वायर फीट में रोपवे बनाया जायेगा. इससे पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का आनंद मिलेगा. इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में हाइटेक पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. उन्होंने कहा कि दलमा के टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को एक रोमांचक यात्रा का आनंद मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दलमा में बनेगा ग्लास ब्रिज

मंत्री सुदिव्य ने जानकारी दी कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा, जो लगभग 200 फीट लंबा होगा. इसके साथ ही 30 कॉटेज का भी निर्माण होगा, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जमशेदपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल लगभग 60 हजार से अधिक पर्यटक आते हैं. ऐसे में सरकार की इस परियोजना के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ जमशेदपुर डीसी, एडीसी, डीएफओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 से 25 मई तक रद्द, कई के रूट बदले

Maiya Samman Yojana: एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की राशि, इन दस्तावेजों से न करें छेड़छाड़

Jharkhand Tiger Safari: झारखंड टूरिज्म को मिलेंगे पंख, पलामू में जल्द बनेगा राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel