गालूडीह. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दारीसाई परिसर में इन दिनों आम की खुशबू फैल रही है. यहां 50 रुपये प्रति किलो की दर से आम की बिक्री हो रही है. आम की खरीदारी के लिए सुबह लोग पहुंच रहे हैं. ज्ञात हो कि अनुसंधान केंद्र का आम विख्यात है. यहां के आम को लोग काफी पसंद करते हैं. बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, घाटशिला, गालूडीह, जादूगोड़ा समेत जमशेदपुर से लोग आम खरीदने आते हैं.
दारीसाई के बेहतर किस्म के आम की मांग:
केंद्र के बड़े भू-भाग में सैकड़ों पेड़ पर फल लदे हैं. केंद्र में लंगड़ा (मालदह), फजली, आम्रपाली, कृष्णा भोग, दशहरी आदि किस्म के आम हैं. कुछ दिन पहले केंद्र के सह निदेशक डॉ एन सलाम ने आम के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये का टेंडर निकाला था. किसी ने आवेदन जमा नहीं किया, तो 80 हजार रुपये में नीलामी की गयी. इस बार दारीसाई गांव निवासी किसान बाबूलाल सिंह ने आम बागान का टेंडर लिया है. वे आम तोड़कर केंद्र से बेच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है