23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ईचागढ़ में शीघ्र खुलेगा डिग्री कॉलेज

ईचागढ़ में शीघ्र खुलेगा डिग्री कॉलेज

चांडिल. चांडिल के उत्क्रमित मवि (रामगढ़ मैदान) में सोमवार को टीसीएस ऑल इतुन आताड़ व सत्यनारायण सोशियो इकोनॉमी रिसर्च सेंटर (एसएसइआरसी) की ओर से मरांग गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती मनायी गयी.

आदिवासी समाज ने गुरु गोमके की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में एक और डिग्री कॉलेज खुलेगा. कहा कि इस क्षेत्र के एक मात्र सिंहभूम कॉलेज है, जिसमें एक या दो सब्जेक्ट की ही पीजी की पढ़ाई होती है. बाकी विषयों की पीजी की पढ़ाई लंबित है. कहा कि पिछले कार्यकाल में फंड नहीं मिलने से क्षेत्र में दूसरा कॉलेज स्थापित नहीं हो सका था. बहुत जल्द यहां एक और डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी.

मनमानी फीस वसूलने पर निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई

निजी स्कूलों के मनमाना पैसे वसूले जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में जांच के लिए समिति गठित की गयी है. मनमाना फीस लेने पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधक पर 50 हजार से लेकर ढाई लाख तक जुर्माना का प्रावधान है. इसके बाद भी यदि विद्यालय प्रबंधन मनमाना फीस वसूलते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. रामदास सोरेन ने कहा कि पंडित रघुनाथ मुर्मू ने बहुत कम समय में संताली भाषा की लिपि ओलचिकी का आविष्कार किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ओलचिकी लिपि प्रतिस्पर्धा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, लैपटॉप व साइकिल देकर सम्मानित किया. मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो उपस्थित थीं. इससे पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel