23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : रंकिणी मंदिर में 2.5 करोड़ रुपये से बने धूमकुड़िया भवन का विधायक संजीव सरदार ने किया लोकार्पण

सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बल देगा : विधायक

जादूगोड़ा. पोटका अंतर्गत ग्राम रोहणीबेडा स्थित प्रसिद्ध मां रंकिणी मंदिर परिसर में धुमकुड़िया सह बहुउद्देशीय भवन का भव्य उद्घाटन समारोह बुधवार को संपन्न हुआ. यह भवन पोटका विधायक संजीव सरदार के सार्थक प्रयासों से 2.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है. विधायक ने मां रंकिणी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने करकमलों से संचालन समिति को भवन की चाबी सौंपते हुए इसे आम जनता के उपयोग हेतु समर्पित किया. मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में गाजे-बाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. यह भवन मां रंकिणी के श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा और विश्वास का नींव पत्थर साबित होगा. उन्होंने यह भी बताया कि यह भवन न सिर्फ धार्मिक आयोजनों, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को एक केंद्रित मंच और सुविधा मिलेगी. इस महत्वपूर्ण अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे. मौके पर सुधीर सोरेन, हिरमुनी मुर्मू, अनिल बाबा, बिद्या सागर दास, चक्रधर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel