बरसोल
. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जैक इंटर कला की कोल्हान टॉपर लिपि गोराई को गोहलामुड़ा गांव में उसके घर जाकर सम्मानित किया. श्री गोस्वामी ने लिपि के माता-पिता को बधाई दी. लिपि गोराई प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुरा की छात्रा है. उसने इंटर कला संकाय में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. उसके पिता ठेला पर आलूचॉप बेचते हैं. छात्रा ने काफी संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है. डॉ गोस्वामी ने लिपि को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. मौके पर आशीष महापात्र, बिपल्व शंकर दे, रामपद सीट, पिकलु घोष, यादव पात्र, राज महापात्र, देवव्रत दे व राजू महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है