23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला अनुमंडल में बकरीद को लेकर समाज में उत्साह

घाटशिला : मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह सात से आठ बजे तक पढ़ी जायेगी नमाज

घाटशिला/मुसाबनी. घाटशिला अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सात जून (शनिवार) को बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. अनुमंडल की तमाम मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक नमाज पढ़ी जायेगी. इसके बाद लोग अपने घरों में कुर्बानी की रस्म निभायेंगे. बकरीद कुर्बानी का त्योहार है. लोग अल्लाह की राह में कुर्बानी देते हैं. घाटशिला अनुमंडल के मऊभंडार, फूलपाल, गालूडीह, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा में बकरीद की नमाज की तैयारी पूरी ली गयी है. शुक्रवार को सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद ईद-उल- अजहा की नमाज के समय का ऐलान किया गया.

बाजार में खूब हुई खरीदारी:

मुस्लिम समाज में बकरीद को लेकर उत्साह है. बाजारों में सेवई का लच्छा, टोपी, रुमाल, जैनमाज समेत त्योहार से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी की गयी. मऊभंडार के लच्छा विक्रेता गुलाम मुर्तजा ने बताया कि लूज पैकेट वाला लच्छा इस बार 180 रुपये किलो व हल्दीराम के आधा किलो का पैकेट 130 रुपये में मिल रहा है. त्योहार के चलते मांग बढ़ी है.

मुसाबनी में सुबह छह से साढ़े सात बजे तक होगी बकरीद की नमाज:

मुसाबनी की मस्जिदों और ईदगाह में बकरीद की नमाज शनिवार की सुबह अदा की जायेगी. बादिया जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे मौलाना आदिल अख्तर, बादिया बनगोड़ा ईदगाह में सुबह 6:45 बजे मौलाना नसीम, बादिया के मस्जिद ए रहमान में सुबह 6:45 बजे इमाम आसीबुल्लाह, मदीना मस्जिद महुलबेड़ा में सुबह 7:30 बजे मौलाना अथहर बकरीद की नमाज अदा कराएंगे. वहीं, मुसाबनी नंबर 3 ईदगाह में पहली जमात की नमाज सुबह 8:30 बजे मौलाना गौसुल्लाह जियायी. दूसरी जमात की नमाज 9:30 बजे मौलाना बेहलुलदाना अदा कराएंगे. जामा मस्जिद मुसाबनी नंबर 1 में सुबह 8:00 बजे मौलाना कमालुद्दीन नमाज अदा कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel