24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मानव विकास के बिना संसाधनों का दोहन करना व्यर्थ : अर्जुन मुंडा

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को चाकुलिया दौरे के बाद मऊभंडार डायरेक्टर बंगला पहुंचे.

घाटशिला.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को चाकुलिया दौरे के बाद मऊभंडार डायरेक्टर बंगला पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. पूर्व सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को केवल अपने बच्चों तक सीमित नहीं रहना है. समाज के अन्य बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर चिंतित होना चाहिए. पड़ोस के बच्चे नहीं पढ़ रहे हैं, तो आपकी जिम्मेदारी है. शिक्षा व स्वास्थ्य ही असली पूंजी है. इन्हीं पर देश का भविष्य है. मंईयां योजना से कुछ माह के लिए आम जनता खुश हो सकती है, पर यह बीमारी का घर भी है. उन्होंने कहा कि भारत अब एक प्रोडक्टिव राष्ट्र बनता जा रहा है. मेक इन इंडिया के जरिये वैश्विक निवेश भारत में बढ़ा है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. विपक्ष ने जनता को भटकाने की कोशिश की है.

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस का युग है

वर्ष 2014 से बदलाव हो रहा है. प्राकृतिक संसाधन असीम नहीं हैं. अब वक्त आ गया है कि राज्य सरकार वैकल्पिक उपायों पर गंभीरता से सोचे. उन्होंने मुसाबनी, जादूगोड़ा में बंद हो रहीं खदानों का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना मैन पावर डेवलपमेंट के संसाधनों का दोहन व्यर्थ हो जायेगा. ब्रेन माइग्रेशन पर जोर देते हुए कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस का युग है. शरीर का नहीं, मस्तिष्क का माइग्रेशन जरूरी है. युवाओं को नयी तकनीक के साथ खुद को जोड़ना होगा, तभी देश और क्षेत्र का विकास संभव है. मौके पर एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, जिप सदस्य कर्ण सिंह, देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, हाराधन सिंह, राहुल पांडे, कौशिक कुमार, मंटू प्रजापति, संजय अग्रवाल, सूजन मन्ना, विक्रम सिंह, रोहित सिंह, सुबोध सिंह, हेमंत नारायण सिंहदेव, विजय पांडे, गौरचंद्र पात्रा, बबलू प्रसाद समेत काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel