डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में बाढ़ का पानी घटने के बाद सोमवार को विभीषिका सामने आयी. बाढ़ से केंदुआ, खैरबनी व बड़ाकांजिया पंचायत में सबसे अधिक क्षति हुई. खैरबनी चौक से बही भूतेश नायेक की कार खैरबनी पुलिया के पास नदी में जर्जर अवस्था में मिली. उसे क्रेन से उठाया गया. कार का टूटा दरवाजा व टूटे हिस्सा नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा मिले थे. पुलिया की एप्रोच सड़क बह गयी. ग्रामीणों ने श्रमदान कर बांस के सहारे एप्रोच रास्ता बनाया. पुलिया से दोपहिया वाहन की आवाजाही शुरू हुई. केंदुआ पंचायत के बादलगोड़ा गांव के घाटद्वार की सड़क बह गयी. सड़क नाली बन गयी है. गांव के बुजुगो॔ं ने बताया कि पिछले 50 सालों में ऐसी भयावता देखने को नहीं मिली थी. संवेदक ने अगर पक्की सड़क बना दी होती, तो यह स्थिति पैदा नहीं होती. पंचायत के मुखिया फूलमनी मुर्मू व ग्रामीण का कहना है कि डुमरिया से कवाली तक सड़क निर्माण कार्य लगभग सात साल से चल रहा है. जहां सड़क बह गयी, वहां संवेदक ने काम नहीं किया था. मुखिया का कहना है कि यह सड़क लोगों को जमशेदपुर व प्रखंड मुख्यालय व अस्पताल से जोड़ती है. प्रशासन को जल्द सड़क का जीर्णोद्धार करना चाहिए, ताकि लोगों की आवाजाही सामान्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है