22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शंख नदी में बाढ़ से मुसाबनी की सड़कें बहीं, पुलिया ध्वस्त, आवागमन ठप

बाकड़ा- फूलझरी पुलिया की अप्रोच सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश रुकने के बाद शंख नदी के जलस्तर घटा. पुलिया के नीचे पानी उतर गया है.

मुसाबनी. लगातार बारिश से शंख नदी में बाढ़ आ गयी है. बाकड़ा- फूलझरी पुलिया की अप्रोच सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश रुकने के बाद शंख नदी के जलस्तर घटा. पुलिया के नीचे पानी उतर गया है. पुलिया की जल्द मरम्मत नहीं होने पर आवागमन ठप हो सकता है. फिलहाल आवागमन शुरू है. शंख नदी के तेज बहाव से बाकड़ा पुल से होकर बालीडुंगरी जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. पत्थर निकल आये हैं. ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. शंख नदी की बाढ़ से गोहला पंचायत में सड़क, पुलिया व तटबंधों को काफी नुकसान पहुंचा है. पीसीसी सड़क के नीचे की मिट्टी बही

इधर, गोहला सड़क पुनडुरी के समीप शंख नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गयी. शंख नदी के तेज बहाव से नवनिर्मित पीसीसी सड़क के नीचे की मिट्टी का कटाव हुआ है. इसके साथ सड़क किनारे बने तटबंध क्षतिग्रस्त हो गये. पीसीसी सड़क का आधा हिस्सा हवा में लटक रहा है. सड़क से होकर वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.

बिजली के पांच खंभे बहे, बिजली आपूर्ति ठप

शंख नदी के तेज बहाव के कारण देवली, लकड़ाडुंगरी टोला की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गयी है. बिजली के पांच खंभे नदी में बह गये. पुनडुंगरी में पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लकड़ाडुंगरी में विद्युत आपूर्ति की बहाली के लिए खंभे व अन्य सामानों को पहुंचाने में दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel