मुसाबनी. लगातार बारिश से शंख नदी में बाढ़ आ गयी है. बाकड़ा- फूलझरी पुलिया की अप्रोच सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश रुकने के बाद शंख नदी के जलस्तर घटा. पुलिया के नीचे पानी उतर गया है. पुलिया की जल्द मरम्मत नहीं होने पर आवागमन ठप हो सकता है. फिलहाल आवागमन शुरू है. शंख नदी के तेज बहाव से बाकड़ा पुल से होकर बालीडुंगरी जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. पत्थर निकल आये हैं. ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. शंख नदी की बाढ़ से गोहला पंचायत में सड़क, पुलिया व तटबंधों को काफी नुकसान पहुंचा है. पीसीसी सड़क के नीचे की मिट्टी बही
बिजली के पांच खंभे बहे, बिजली आपूर्ति ठप
शंख नदी के तेज बहाव के कारण देवली, लकड़ाडुंगरी टोला की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गयी है. बिजली के पांच खंभे नदी में बह गये. पुनडुंगरी में पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लकड़ाडुंगरी में विद्युत आपूर्ति की बहाली के लिए खंभे व अन्य सामानों को पहुंचाने में दिक्कत हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है