गालूडीह.
गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू गांव में बीते मंगलवार को जमीन विवाद में उलदा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि तारापद महतो पर पिस्तौल तानकर हॉकी स्टिक व रॉड से जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि थाना कांड संख्या 15/25, दिनांक 13 मई 2025, भादवि की धारा 115 (2), 117 (2), 126 (2), 3 (5), 109, 351 (3) बीएनएस 25 (1-बी) ए के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. तारापद महतो के बयान पर पुलिस ने चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों में जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी जितेंद्र दुबे, बागबेड़ा निवासी एम विजय कुमार, टेल्को निवासी जगन्नाथ गोराई और लक्ष्मी चक्रवर्ती शामिल हैं. पुलिस ने जांच के दौरान मंगलवार को जितेंद्र दुबे के निर्माणाधीन घर से एक पिस्तौल और 15 गोलियां बरामद की. पुलिस ने हॉकी स्टिक व रॉड जब्त किया है. विदित हो कि हमले में घायल तारापद महतो अभी एमजीएम में इलाजरत हैं. उनका एक हाथ टूट गया है. शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है