घाटशिला
. घाटशिला प्रखंड की पावड़ा पंचायत स्थित सांडपुड़ा जिला परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स में रविवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल विकास केंद्र शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मंत्री रामदास सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित किया. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना से पूरे राज्य में कौशल विकास केंद्र खोले जा रहे हैं. युवाओं को प्रशिक्षित कर राज्य के भीतर और बाहर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा.प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन, आवास और रहने की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी नि:शुल्क .
यहां सिलाई, बेकरी, ब्यूटीशियन, हेल्थ केयर, नर्सिंग और कंप्यूटर जैसे कुल चार ट्रेडों में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा. केंद्र में 300 बेड का हॉस्टल बनाया गया है. मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने झारखंड में 6,500 प्राथमिक विद्यालय बंद किया. इससे मध्यम और गरीब तबके के बच्चों को 5-6 किमी दूर जाकर शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार प्राथमिक विद्यालयों को पुनः खोलने की दिशा में प्रयासरत है.मौके पर ये रहे मौजुद :
पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, विनायक वाटिका रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी झारखंड के संचालक हृदेश पांडे, घाटशिला के संचालक सौरभ वैभव, कौशल केंद्र की बबली सिंह, उत्सव कुमार, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुखिया पार्वती मुर्मू, छायारानी साव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कालीपद गोराई, प्रधान सोरेन, वकील हेंब्रम, चंचल सरकार, आनंद गोयल, अमलान राय, बाबूलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है