घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल में रविवार को प्रखंड कमेटी के साथ जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के रूप में वरीय शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार उपस्थित थे. बैठक में जिला कमेटी का चुनाव अगले दो महीने के भीतर कराने का निर्णय लिया गया. उससे पहले प्रखंड कमेटियों का पुनर्गठन होगा. प्रखंड कमेटियों को निर्देश दिया गया कि वे दो माह के भीतर अपने चुनाव प्रस्ताव जिला कमेटी को भेजें. बैठक के बाद सैकड़ों शिक्षक माझी महाल भवन पहुंच कर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिले और एमएसपी की मांग की. साथ ही 24 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री ने स्वीकार किया. शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन सामग्री, किताब-कॉपी, बैग आदि समय पर विद्यालय तक पहुंचाने की भी मांग की. विद्यालय अवधि के बाद गुरु गोष्ठी के आयोजन पर आपत्ति जताते हुए इसे विद्यालय समय में ही कराने की मांग की. बैठक में सुनील कुमार ने वेतन वृद्धि, ग्रेड-4 प्रोन्नति, स्थानांतरण और वेतन निर्धारण पर विस्तार से जानकारी दी और सभी शिक्षकों से संगठनात्मक एकता बनाये रखने की अपील की. मौके पर सरोज कुमार लेंका, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, रंजीत घोष, तापस कर्ण, राजकुमार रोशन समेत अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए.
केंद्रीय विद्यालय सुरदा को स्थायी जमीन देने व स्थानांतरित नहीं करने की मांग
केंद्रीय विद्यालय सुरदा को स्थायी भूमि उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित ग्राम सभा एवं वनाधिकार समिति ने वन पट्टा के तहत जमीन देने की सहमति प्रदान करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. बेनासोल तथा सोहदा के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10- 12 वर्षों से पर्याप्त भूमि के अभाव में तकनीकी रूप से केंद्रीय विद्यालय सुरदा को सुचारू रूप से संचालित करने में कई तरह के व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है. घाटशिला, मुसाबनी, गालूडीह, राखा तथा जादूगोड़ा आदि स्थानों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे गुजर -बसर करने वाले किसान एवं मजदूर परिवारों के बच्चे केंद्रीय विद्यालय सुरदा में शिक्षा ग्रहण कर सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारते हैं. केंद्रीय विद्यालय सुरदा इस जनजाति बहुल क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है. विद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना बनायी जा रही है. ऐसा यदि होता है तो इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य प्रभावित हो जायेगा. सोहदा के ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम, बेनासोल के ग्राम प्रधान पोरेश मुर्मू, बेनासोल वनाधिकार समिति के अध्यक्ष कासू बास्के, सचिव पिंकी मुर्मू, सोहदा वन अधिकार समिति अध्यक्ष कंदरा मुर्मू एवं सचिव ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय विद्यालय सुरदा का संचालन स्थायी रूप से सुरदा में ही करने के लिए ग्राम सभा के सामूहिक प्रयास से वन पट्टा के तहत स्कूल के लिए आवश्यक भूमि देने की मांग की है. उक्त शिक्षण संस्थान को अन्यत्र स्थानांतरण पर रोक लगाने तथा स्थायी रूप से सुरदा में ही संचालित करने की मांग की है. ग्राम प्रधान एवं वनाधिकार समिति ने सांसद विद्युत महतो को भी ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय विद्यालय सुरदा के स्थानांतरण पर रोक लगाने एवं स्कूल के लिए वन अधिकार पट्टा के तहत भूमि उपलब्ध कराने की पहल करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है