23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गुड़ाबांदा प्रखंड के 77 आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकतर जर्जर

गुड़ाबांदा प्रखंड के 77 आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकतर जर्जर

गुड़ाबांदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड में आठ पंचायत हैं. इनमें चार पंचायत घाटशिला और चार पंचायत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अधीन हैं. घाटशिला विस क्षेत्र की चार पंचायतों में कुल 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. वहीं, बहरागोड़ा विस क्षेत्र की चार पंचायतों में 35 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. प्रखंड में कुल 77 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें कुल 154 सेविका-सहायिका कार्यरत हैं. इनमें करीब 1577 बच्चे नामांकित हैं. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधनों का घोर अभाव है. अधिकतर केंद्र क्लब भवन या विलय के बाद बंद पड़े स्कूलों में चल रहे हैं. कई केंद्र झोपड़ी या भाड़े के घर में संचालित हैं. फर्नीचर और खेल सामग्री की कमी है. वर्तमान में कई केंद्र जर्जर हालत में हैं.

बाल विकास परियोजना विभाग को पूरी जानकारी तक नहीं है. एक आंगनबाड़ी वर्ष 2006 में शुरू हुआ. वह आज तक विलय के बाद बंद जर्जर स्कूल भवन में चल रहा है. वर्तमान में केंद्र बदहाल है. बरसात में पानी सीपेज करता है. छत के नीचे 17 छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं. खाना पकाने के लिए चापाकल का पानी इस्तेमाल किया जाता है, जो आयरन युक्त है. केंद्र में सेविका

छिता मार्डी व सहायिका यमुना माहली हैं.

जल्द उपायुक्त को पत्राचार करेंगे : घाटशिला विस क्षेत्र की चार पंचायतों की प्रभारी सीडीपीओ माया रानी कोई विशेष जानकारी नहीं दे पायीं. बहरागोड़ा विस क्षेत्र की चार पंचायत की प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि जानकारी नहीं है. सेविका छीता मार्डी ने बताया कि विभाग को जानकारी दी गयी है. प्रमुख शुभजीत मुंडा ने कहा कि शिक्षा का प्रथम स्थान आंगनबाड़ी है. अधिकतर केंद्र क्षेत्र के जर्जर हालत में हैं. विभाग मौन है. गुड़ाबांदा के बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा कि जितने आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के लिए जल्द उपायुक्त को पत्राचार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel