24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश का कहर, 10 जुलाई को इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

Heavy Rain Havoc: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में 12वीं कक्षा तक सभी कोटि के स्कूल गुरुवार (10 जुलाई) को बंद रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी यह उपायुक्त ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि आदेश नहीं माननेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटों में जिले में भीषण और लगातार भारी वर्षा की आशंका जतायी गयी है.

Heavy Rain Havoc: जमशेदपुर-भारी बारिश को देखते हुए गुरुवार (10 जुलाई) को पूर्वी सिंहभूम जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक विद्यालयों को 10 जुलाई को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है. यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है.

10 जुलाई को अवकाश घोषित


भारत मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में जिले में भीषण, लगातार भारी वर्षा की आशंका जतायी गयी है, जिससे जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. पूर्वी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक विद्यालयों को 10 जुलाई को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है. यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड की एक महिला मुखिया पर गिरी गाज, सस्पेंड करने के साथ वित्तीय शक्तियां जब्त

आदेश का अनुपालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई-डीसी


पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित नहीं हो, इसके मद्देनजर ऑनलाइन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश जारी किये जायेंगे. आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय, संस्थान के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे.

ये भी पढ़ें: Bharat ‍Bandh: बोकारो में बैंक और बीमा सेक्टर में हड़ताल असरदार, बीएसएल में बेअसर

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां बरसात में बंधक बन जाती है जिंदगी, गुस्से में ग्रामीणों ने दी नो एंट्री की चेतावनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel