चाकुलिया.
चाकुलिया केएनजे हाई स्कूल स्थित महावीर व्यायामशाला में सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ. इस दौरान अबुआ आवास योजना के 14 लाभुकों को सांकेतिक रूप में घर की चाबी, उपहार व मिठाई देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती व विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान थे. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम आवास देने में विफल हो गयी, तो हेमंत सरकार ने यह तय किया कि राज्य के गरीबों को पीएम आवास से डेढ़ गुना राशि देकर घर बनाया जायेगा. केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में प्रसाद की तरह पीएम आवास को बांटा पर झारखंड को इससे वंचित रखा. झारखंड सरकार ने घर तो दिया ही इसके अलावा झारखंड के लोगों को पानी, बिजली, कपड़े समेत तमाम जरूरत की सामग्री दे रहे हैं. मां- बहनों को सरकार ने सम्मान देने का काम किया है. झारखंड में जिनके पास रोजगार नहीं है, वे भी सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं. राज्य सरकार के कार्यों को दिव्य दृष्टि से देखने की जरूरत है. उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं को सही तरीके से संचालित करने के लिए प्रखंड कर्मियों को तटस्थ रहने की सलाह दी. प्रखंड मुख्यालय में रहकर कर्मचारियों को काम करने तथा प्रखंड कार्यालय को बिचौलिया मुक्त बनाए रखने की हिदायत दी.घर दे दिया गया, आगे अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी : डीडीसी
उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने कहा कि घर मिल गया. अब आगे की सुविधाएं भी दी जायेंगी. बीडीओ आरती मुंडा ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, मुखिया शिवचरण हांसदा, जादू हेंब्रम, दानगी सोरेन, फुलमनी मांडी, हीरामनी हांसदा, गौतम दास, बलराम महतो, राजा बारीक, प्रणव बेरा, सावना मांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है