बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में 23 घंटे के बाद बुधवार को सुबह पांच बजे राष्ट्रीय उच्च पथ 49 एवं 18 जाम मुक्त हुआ और परिचालन सामान्य हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम में लगभग 30 से 35 हजार ट्रक फंसे हुए थे. बुधवार को दोपहर तक पुलिस प्रशासन जाम हटवाने में व्यस्त नजर आये.
इसलिए लगा था जाम :
बेला-गम्हरिया के बीच एनएच 49 पर मंगलवार की सुबह एक प्रोपलीन गैस से भरा टैंकर एमपी 14 एच/ 0570 से रिसाव होने लगा था. चालक ने सतर्कता दिखाते हुए खुली जगह में टैंकर को खड़ा कर दिया था. सूचना पाकर प्रशासन अलर्ट हो गया. तीन राज्यों के विशेषज्ञ टीम रिसाव बंद करने में असफल रहे. उसके बाद पारादीप से खाली गैस टैंकर एवं प्रेशर मशीन मंगाकर गैस को स्थानांतरित किया गया. लंबे समय बाद बुधवार सुबह 5:00 यह काम पूरा हुआ. रातभर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, चंदन कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर डटे रहे. सुबह 5:00 के बाद वाहनों को जाम से मुक्त करने में लग रहे.ओवरब्रिज पर लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं :
कालियाडिंगा स्थित ओवरब्रिज में लगातार उंचे वाहनों के पिलर से टकराने का सिलसिला जारी है. कई बार उक्त ओवरब्रिज में कंटेनर भी फंसा है. चालक अगर नजदीक से कटिंग करता है तो ओवरब्रिज के पिलर में लग जाता है. मंगलवार को भी प्रोपलीन गैस से भरा टैंकर टकराया था, जिससे टंकी में छेद हो गयी थी. चालक की सूझबूझ के कारण दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को खाली जगह में खड़ा किया. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है