Holi 2025: घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)- झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से खातों में एकमुश्त 7500 रुपए आने से होली पर्व पर खासा उत्साह है. बाजारों में रौनक है. चौक-चौराहों पर रंग, गुलाल, पिचकारी, अबीर की दुकानें सज गयी हैं. होली से जुड़ी सामग्री की बिक्री हो रही है. खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया है. घाटशिला के मुख्य बाजार आदि स्थानों पर दुकानदारों ने होली की सामग्री सजा रखी है. वहीं मऊभंडार चौक व बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. बच्चों से लेकर बड़े तक पिचकारी, हर्बल गुलाल और होली के अन्य सामानों की खरीदारी में जुटे हैं.
हर्बल गुलाल की अच्छी डिमांड
दुकानदार मनोज चौधरी ने बताया कि लोग हर्बल गुलाल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि बच्चों के लिए नयी डिजाइन के चश्मा, नकली बाल, मास्क और पिचकारियां आकर्षण का केंद्र हैं. होली के रंगों में सराबोर होने के लिए घाटशिला, मऊभंडार, गालूडीह के लोग पूरी तरह तैयार हैं. लोग एक-दूसरे को रंगने और खुशियों में डूबने की तैयारियों में जुट गये हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी
होली का बाजार
बंदूक पिचकारी : ₹100 से ₹300
बॉटल पिचकारी : ₹40 से ₹100
पाइप पिचकारी : ₹40 से ₹400
गुलाल : ₹20 से ₹80
हर्बल रंग : ₹10 से ₹50
नकली बाल : ₹150 से ₹250
बच्चों का चश्मा : ₹30 से ₹50
मास्क : ₹40 से ₹80
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Golden Passport: वानुआतु ही नहीं ये देश भी देते हैं स्थायी निवास और नागरिकता
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति