23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दो साल से राशन कार्ड में सुधार को भटक रहे झारखंड आंदोलनकारी

दो साल से राशन कार्ड में सुधार को भटक रहे झारखंड आंदोलनकारी

घाटशिला. झारखंड आंदोलनकारी सुरेश मुर्मू बीते दो वर्षों से राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर घाटशिला प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. मंगलवार को वे एक बार फिर अपनी शिकायत लेकर घाटशिला प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. बताया कि दो साल पहले उन्होंने घाटशिला प्रखंड कार्यालय से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन जब उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ, तो उसमें जुगसलाई प्रखंड के राशन डीलर राजकुमार चौधरी का नाम दर्ज था. सुरेश मुर्मू धरमबहाल पंचायत के लालडीह गांव के निवासी हैं. बताया कि आवेदन घाटशिला से किया था, लेकिन उनका राशन कार्ड जुगसलाई गोलमुरी के अंतर्गत दिखने लगा. इस गड़बड़ी के चलते वे दो साल तक असमंजस में रहे. अंततः उन्होंने पहले उस गलत राशन कार्ड को कटवाया और फिर से घाटशिला प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से नया ऑनलाइन आवेदन किया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुरेश मुर्मू का नया राशन कार्ड आवेदन ऑनलाइन स्वीकार हो गया है जल्द ही उन्हें सही राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. कहा कि सुरेश मुर्मू ने आवेदन घाटशिला से ही किया था, लेकिन यह कैसे जुगसलाई चला गया, इसका स्पष्ट कारण पता लगाना कठिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel