23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने घाटशिला दौरा किया

बांग्ला पुस्तक व साइकिल से वंचित जेसी हाई स्कूल के छात्र

घाटशिला.

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू मंगलवार को घाटशिला पहुंचे. फूलडुंगरी चौक पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तापस चटर्जी ने उनका स्वागत किया. श्री माथारू यहां से जगदीश चंद्र हाई स्कूल पहुंचे. उन्होंने एचएम समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रबंधन समिति से शैक्षणिक व भौतिक स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने ज्ञापन सौंप समस्याओं से अवगत कराया. बताया गया कि यह विद्यालय घाटशिला अनुमंडल का एकमात्र भाषायी अल्पसंख्यक विद्यालय है. यहां वर्षों से सीमित संसाधनों में छात्रों को शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा विभाग ने विद्यालय को कई जरूरी लाभ से वंचित रखा गया है. इनमें बांग्ला भाषा की पुस्तकें उपलब्ध न कराना, छात्रों को साइकिल योजना का लाभ न मिल पाना, आवश्यक शैक्षणिक सहायता की कमी और फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव शामिल हैं. विद्यालय प्रशासन ने उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की. श्री मथारू ने हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. प्रखंड वार अल्पसंख्यकों की स्थिति जानी, कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ दें .

प्रशासन के साथ बैठक कर अल्पसंख्यकों की स्थिति की रिपोर्ट ली

ज्योति सिंह माथारू ने मऊभंडार निदेशक बंगला में घाटशिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों संग बैठक की. इसमें एसडीओ सुनील चंद्र उपस्थित रहे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के हित में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. प्रखंड वार अल्पसंख्यकों की स्थिति पूछी. अल्पसंख्यक समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. बैठक में बीडीओ और सीओ ने एक-एक कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया. बताया गया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरुप योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ अल्पसंख्यकों को दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel