जादूगोड़ा. यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने और नई टेंडर प्रक्रिया में देरी से विस्थापित और स्थानीय मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. इस मुद्दे को लेकर झारखंड ठेका मजदूर यूनियन ने रविवार को तुरामडीह विधायक कार्यालय में पोटका विधायक संजीव सरदार को ज्ञापन सौंपते हुए प्रबंधन को 14 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. यूनियन ने यूसिल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में मजदूरों को पुनर्बहाल नहीं किया गया, तो 15वें दिन से सभी इकाइयों के मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यूनियन द्वारा विधायक को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों से कार्यरत मजदूरों को बिना कारण बाहर बैठाया गया है. यूनियन ने मांग की है कि नई टेंडर प्रक्रिया में पुराने मजदूरों को प्राथमिकता दी जाये. 365 दिन काम की गारंटी सुनिश्चित की जाये. मौके पर बलिया मुर्मू, लवकिशोर मार्डी, सुनील हांसदा आदि शामिल थे. यूसिल प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को भी प्रतिलिपि भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है