24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मंईयां योजना की विसंगतियों को प्रशासन शीघ्र दूर करे – डॉ गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बुधवार को चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा व नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार से मुलाकात कर विभिन्न जन समस्याओं के त्वरित निराकरण का उनसे आग्रह किया.

चाकुलिया.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बुधवार को चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा व नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार से मुलाकात कर विभिन्न जन समस्याओं के त्वरित निराकरण का उनसे आग्रह किया. उन्होंने बीडीओ से मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी सूचीबद्ध महिलाओं को दिलाने का आग्रह किया. कहा कि कई महिलाओं को इस बार योजना की राशि नहीं मिली है. प्रशासन शीघ्र योजना की विसंगतियों को दूर करे. उन्होंने कहा कि 4 माह से वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. इसके कारण अनेक बुजुर्गों को अपना जीवन निर्वाह करने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने बीडीओ से शीघ्र लंबित पेंशन भुगतान करने का आग्रह किया.

मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन की मांग

डॉ गोस्वामी ने नप के प्रशासक से चाकुलिया के सभी मोहल्लों में नियमित ब्लीचिंग का छिड़काव व फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ने व कमारीगोड़ा के बड़ा तालाब की सफाई करने का आग्रह किया. मौके पर शतदल महतो, हरिसाधन मल्लिक, चन्द्रमोहन मांडी, उत्तम मुर्मू, तपन बेरा, भरत पात्र, संजय दास, सचिन्द्रनाथ पाल, चंडीचरण मुंडा, महादेव महतो, बनमाली दास, मुरलीमनोहर दास, संदीप चांद, रोहित पति, परिमल दास, असित पाल, सनत गिरि, अरुण गिरि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel