23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना के लिए झारखंड में जमकर हंगामा, हेमंत सोरेन सरकार से महिलाओं ने की ये अपील

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाने से नाराज महिलाओं ने बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने चेतावनी दी कि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राज्य सरकार से अपील की है कि योजना में पारदर्शिता लायी जाए.

Maiya Samman Yojana: जमशेदपुर-पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के सामने बुधवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप था कि सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वे कई महीनों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रही हैं, परंतु उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. हाल ही में कुछ लाभार्थियों को तीन माह की 7500 रुपये की राशि प्रदान की गयी है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में महिलाएं योजना के लाभ से वंचित हैं.

राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी


प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का आक्रोश साफ नजर आया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि सरकार वास्तव में महिला सशक्तिकरण चाहती है, तो सभी पात्र लाभुकों को बिना भेदभाव के योजना का लाभ मिलना चाहिए. महिलाओं का कहना था कि वे लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति

महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी


महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जायेगा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राज्य सरकार से अपील की है कि योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये और सभी पात्र महिलाओं को शीघ्र लाभ प्रदान किया जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.

ये भी पढ़ें: झारखंड का सबसे पुराना सिंहभूम होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज नौ साल से बंद, नयी बिल्डिंग से जगी उम्मीदें

ये भी पढ़ें: झारखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

ये भी पढ़ें:ग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ये है लास्ट डेट, सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel