23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बकरी के लिए पत्ता तोड़ रहा नाबालिग पैर फिसलने से नीचे गिरा, मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत भालकी पंचायत के सुड़गी गांव में बकरी के लिए महुआ के पेड़ पर पत्ता तोड़ रहे नाबालिग की नीचे गिरने से मौत हो गयी.

गुड़ाबांदा .

पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत भालकी पंचायत के सुड़गी गांव में बकरी के लिए महुआ के पेड़ पर पत्ता तोड़ रहे नाबालिग की नीचे गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाबूरपाल टोला निवासी सुनील धीवर के पुत्र आकाश धीवर (17) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, आकाश धीवर बुधवार की शाम बकरी चराने गया था. इस बीच बकरी के लिए महुआ के पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रहा था. अचानक पांव फिसलने से वह पेड़ से नीचे गिर गया. गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गयी. उसने कक्षा 9वीं तक पढ़ाई की थी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. वर्तमान में बकरी चराता था.

सूचना पाकर गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी राजीव कुमार आकाश धीवर के घर पहुंचे. परिजन को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया. परिवार वाले पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए. पिता सुनील धीवर ने बताया कि आकाश इकलौता बेटा था. घर में दो बेटियां हैं. जिला परिषद शिव नाथ मार्डी ने कहा कि शाम को जानकारी मिलने पर हम लोग नाबालिग को अनुमंडल अस्पताल ले गये थे. वहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया था.

अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में घुसा

चाकुलिया.

श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित मुढाल गांव में गुरुवार की शाम एक बड़ी घटना टल गयी. ट्रैक्टर मालिक की लापरवाही से कई लोगों की जान आफत में आ गयी थी. हालांकि ट्रैक्टर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों की सहायता से दूसरे ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया. इस घटना की भनक पुलिस को नहीं लगी. जानकारी मिली है कि मुढाल निवासी का यह ट्रैक्टर है, जिसे 13 वर्षीय नाबालिग चला रहा था. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगा. इस दौरान कई लोग पैदल और बाइक से गुजर रहे थे, जिन्होंने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. इसी बीच ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में घुसकर फंस गयी. लोगों से यह जानकारी मिली कि चालक के नहीं आने पर ट्रैक्टर मालिक ने 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे से ट्रैक्टर चलवाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel