22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शरारती तत्वों में तालाब में जहर डाला, पांच क्विंटल मछलियां मरीं

बरसोल के खंडमौदा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

बरसोल. बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा गांव के निजी तालाब में शरारती तत्वों ने जहरीला पदार्थ डाल दिया. इससे लाखों की मछलियां मर गयीं. बरसोल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मत्स्य पालक मिहिर पाइकिरा और लालू कुमार ने बताया कि सुबह तालाब पर गया, तो देखा कि मछलियांं मरी हुई हैं. इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. ग्रामीण भी तालाब पर पहुंचे. मरीं मछलियों को देखकर दंग रह गये. सूचना मिलने पर बरसोल पुलिस ने जांच की. लोगों ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का काम है. तालाब में रात में जहरीला पदार्थ डाल दिया. मत्स्य पालक ने कहा कि तालाब में लगभग 5 क्विंटल मछली तैयार थीं, जो जहर के प्रभाव में आकर मर गयीं. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.

सरडीहा स्टेशन पर बैठे अज्ञात व्यक्ति की मौत

घाटशिला. सरडीहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठे-बैठे अचानक एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 9 बजे एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर चुपचाप बैठा था. अचानक वह अस्वस्थ होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद रेलवे पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हुई है.

घाटशिला में सड़क किनारे मृत मिला सबर, जांच में जुटी पुलिस, अनुमंडल अस्पताल में भर्ती पिता का हाल जानकर घर लौट रहा था

घाटशिला. फूलडुंगरी-बुरुडीह सड़क किनारे शनिवार की दोपहर को एक युवक का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान घाटशिला थाना क्षेत्र की कालचीती पंचायत स्थित रामचंद्रपुर सबर बस्ती निवासी बुधु सबर (30) के रूप में हुई. वह अपने पिता लेदा सबर का हाल जाने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल आया था. उसके पिता इलाजरत हैं. अस्पताल से साइकिल से अपने गांव लौट रहा था. फूलडुंगरी और बुरुडीह के बीच चेंगजोड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने शव को देखकर सूचना घाटशिला पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ शिप्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच कर रही. स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के सहयोग में राम मुर्मू और कालीराम शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel