गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंदा में शुक्रवार की देर रात को शरारती तत्वों ने तोड़-फोड़ मचाया. इससे करीब एक लाख रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. शनिवार की सुबह 6:30 बजे स्कूल खोलने पर घटना की जानकारी मिली. स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार गिरि ने घटना की जानकारी गुड़ाबांदा पुलिस को दी. पुलिस गश्त दल ने स्कूल पहुंच कर जांच की. इस दौरान पता चला कि विद्यालय की गतिविधि से क्रोधित होकर शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. विद्यालय में लगे फैन, एलसीडी टीवी, बॉक्स, गमले, पेड़-पौधे, पीने के पानी का नल, डस्टबिन, शौचालय, बरामदे में रखे बेंच-डेस्क, किताबें, एल्बम, महापुरुषों की तस्वीर, पाइप, बक्सा, गुलदस्ता आदि को क्षतिग्रस्त किया गया है. कमरे के बाहर रखीं किताबों को फाड़ कर विद्यालय परिसर में फेंका गया है. प्रधानाध्यापक के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जुगीशोल पंचायत में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद ने शनिवार को जुगीशोल पंचायत में सरकारी योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया. उनके साथ सीओ समीर कच्छप व मुखिया चंपारानी मुर्मू भी थीं. राहुल आनंद ने पंचायत भवन, पांडुदा उउवि, आंगनबाड़ी केंद्र व जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने उउवि परिसर में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पोधरोपण किया. पंचायत भवन में अभिलेख संधारण में कमी को देखते हुए पंचायत सचिव को सुधार का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र में बाल पंजी नहीं पाये जाने पर सेविका को सख्त निर्देश दिया. पोषक क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी के लिए बाल पंजी रखना अनिवार्य है. उन्होंने विजय महतो की जविप्र दुकान के रजिस्टर की जांच व खाद्यान्न के भंडारण का निरीक्षण किया. इस मौके पर जेई राजीव माझी, रामधन हांसदा, अशोक सेन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है