हल्दीपोखर. पोटका के हल्दीपोखर पंचायत भवन सचिवालय में अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 30 लाभुकों को अतिथियों द्वारा अबुआ आवास की चाबी सौंपी गयी. सात लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार और विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, अंचलाधिकारी निकिता बाला, मुखिया फरजाना सुल्तान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही केंद्र सरकार ने झारखंड में पीएम आवास योजना को बंद कर दिया, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने झारखंड में गरीबों के लिए अबुआ आवास की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने आवास की लागत 1 लाख 25 हजार से बढ़ा कर 2 लाख रुपये किया. इस योजना के तहत प्रथम चरण में पोटका में 1600 लाभुक व द्वितीय चरण में 7000 योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि योजना में लाभुकों के चयन में कुछ विसंगतियों को दूर कर जल्द 5000 लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा. इसके अलावे विगत दिनों हुए भारी बारिश के कारण हुए आपदा के कारण जिन लोगो का घर गिर गया है, उसे प्राथमिकता के आधार पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड समेत हल्दीपोखर की जनता के लिए खारे पानी व पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार 300 करोड़ की लागत से कुलडीहा स्वर्णरेखा नदी से जल लाने की योजना तेजी से चल रही है. इसके अलावे हाता हल्दीपोखर अलग फीडर के अधूरे कार्य को पूर्ण करा दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक तापस त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज सिन्हा, मुखिया कार्तिक मुर्मू, पीएमएवाई के जिला समन्वयक सुमंत मिश्रा, विकास कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक जितेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, सुधीर सोरेन, उपमुखिया शाहिद परवेज, ग्राम प्रधान मो असलम, पंचायत सचिव जगतपति मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है