गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत के घुटिया सबर बस्ती के 11 सबर बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. उक्त सभी बच्चे अपने घर में जन्में थे. इसके कारण कोई जन्म का कागजात नहीं है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए बच्चों की माता और पिता बच्चों को लेकर भटक रहे हैं. जन्म प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण बच्चों का आधार कार्ड भी नहीं बन पा रहा है. बच्चों के आधार कार्ड के लिए सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. बस्ती के 11 बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. स्कूल में भी सुविधा नहीं मिल रही है. सभी बच्चे घुटिया सबर बस्ती प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं. विद्यालय के शिक्षक तड़ीत महतो ने बताया कि विद्यालय में नामांकित 11 सबर बच्चों का आधार कार्ड नहीं है. पहली कक्षा में सेबू सबर, मिली सबर, माणिक सबर, बेबी सबर, दूसरी कक्षा में उसना सबर, जय जयंत सबर, दीपक सबर, चांदमनी सबर और तीसरी कक्षा मंजरी सबर, किरण सबर, चुमकी सबर के पास आधार कार्ड नहीं है.उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है