मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित बीहड़ में बसे गुमदीबेड़ा के कोचासाई टोला के बच्चे बरसात में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को विवश हैं. टोला प्रधान रेगा बांनरा के अनुसार, टोला में 14 परिवार रहते हैं. ग्रामीणों को चटिंगदा नाला पार कर आवागमन करना पड़ता है. टोला तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. ग्रामीण व स्कूली बच्चे पथरीले रास्ता व नाला पार करते हैं. कोचासाई के बच्चे प्राथमिक विद्यालय नाकटी व मध्य विद्यालय सोमायडीह में पढ़ाई करते हैं. पिछले दिनों लगातार भारी बारिश के कारण चैटिंगदा नाला में पहाड़ों से पानी आया. इससे जलस्तर काफी बढ़ गया. स्कूल में छुट्टी के बाद टोला के बच्चे उफनते नाला के कारण अपने घर नहीं जा सके. बच्चे स्कूल के उस पार स्थित जोगो बोदरा और तुरी देवगम के घर रात में रुके. सुबह नाला में पानी का स्तर कम हुआ, तब अपने घर पहुंचे. रात भर बच्चों के अभिभावक परेशान रहे.
वर्षों से सड़क व पुल की मांग कर रहे ग्रामीण:
कोचासाही के ग्रामीण वर्षों से टोला में सड़क व नाले पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा से इसकी मांग की है. मुखिया के अनुसार को ग्रामीणों की मांग पर आवागमन की सुविधा के लिए मिट्टी-मुरूम सड़क एवं चैटिंगदा नाला में पुल निर्माण की मांग जिला के अधिकारियों से की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है