23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : राखी बनाओ प्रतियोगिता में ध्रुवजीत बारिक और जिया महतो रहे अव्वल

चाकुलिया. शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को राखी बनाओ, मेहंदी लगाओ और सावन परिधान प्रतियोगिता आयोजित हुई. विद्यालय के सचिव अमित भारतीय, मारवाड़ी महिला समिति की संगीता भारतीय, सरोज रुंगटा, सुनीता रुंगटा, वीणा रुंगटा, प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने सामूहिक दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विद्यालय के सचिव अमित भारतीय ने कहा कि सावन मास भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है. सावन में सोमवार का दिन शुभ होता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि इसी सावन मास में समुद्र मंथन किया गया था. समुद्र मंथन के बाद जो हलाहल विष निकला, उसे भगवान शंकर ने कंठ में समाहित कर सृष्टि की रक्षा की. विषपान से महादेव का कंठ नीलवर्ण हो गया. इसी से उनका नाम ””नीलकंठ महादेव”” पड़ा. विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया. राखी बनाओ प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से ध्रुवजीत बारीक प्रथम, कोयल मंडल द्वितीय व वृष्टि पाल तृतीय स्थान प्राप्त की. शिशु वर्ग में जिया महतो प्रथम, अभिजीत बेरा द्वितीय व भाग्यश्री बेरा तृतीय स्थान पर रही. मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में वृष्टि शीट प्रथम, रीना दास द्वितीय एवं अंकिता सिंह तृतीय स्थान पर रही. सावन परिधान प्रतियोगिता में आराध्या शाह प्रथम, रीमा महतो द्वितीय एवं शिउली मंडल और पार्वती नाथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर विद्यालय के महिला आचार्य लक्ष्मी सिंह , पिंकी घोष, नमिता राउत, कल्पना महतो, डोली कर, आनंदिता करुणामय, साबित्री महतो, सीमा पांडे, सोनाली दास सैयदा खातून आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel