चाकुलिया.
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र का दौरा करने गुरुवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम पहुंची. आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नरेश वर्मा, नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव टीम में शामिल थे. सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रशासक चंदन कुमार के साथ बैठक की. बैठक के बाद टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित पुरनापानी की बूथ संख्या 42, वार्ड संख्या 3 स्थित मिस्त्रीपाड़ा की बूथ संख्या 48 और वार्ड संख्या 8 स्थित मुस्लिम बस्ती की बूथ संख्या 44 का निरीक्षण किया. टीम ने घर घर जाकर लोगों के वोटर आईडी कार्ड की जांच की. अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में निकाय चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. वार्डों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है और ओबीसी जाति वर्ग समेत सभी बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है. इस बार चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिलना है. इसलिए रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर ही नगर पंचायत चुनाव में विभिन्न समुदायों की भागीदारी तय की जायेगी. उनका यह दौरा आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मौके पर नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, जेई अनीश कुमार, रोहित लकड़ा, मीता राय, रेणुका महतो, पल्लव झा आदि उपस्थित थे.कांग्रेस नेता ने की आयोग अध्यक्ष से मुलाकात
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से चाकुलिया कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बोस्टम जाति को बीसी 1 में शामिल करने का प्रयास हो जो फिलहाल बीसी 2 में है. साथ ही उन्होंने कहा कि जातियों की बहुलता के आधार पर प्रत्येक वार्ड में उम्मीदवार के लिए आरक्षण तय हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है