डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत के लखाइडीह गांव तक पहुंच पथ पूरी तरह जर्जर हो गया है. बारिश से पिच उखड़ गयी है. सड़क में सिर्फ पत्थर-पत्थर दिख रहे हैं. यहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. बादलगोड़ा से लखाइडीह तक लगभग 12 किमी सड़क पूरी तरह जर्जर है. सड़क के किनारे जल निकासी के लिए पक्की नाली नहीं होने के कारण बारिश में पहाड़ों का पानी सड़क पर बहने लगता है, जिससे सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. इसके कारण लखाइडीह के ग्रामीण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के शिक्षक, छात्र व परिजन काफी परेशान हैं. यहां प्रत्येक साल वरीय पदाधिकारियों का दौरा होता है. बड़ी बड़ी योजना भी बनती है, लेकिन धरातल तक पहुंचते-पहुंचे हांपने लगती है. लखाइडीह के ग्राम प्रधान कान्हुराम टुडू ने बताया कि सड़क की स्थिति ऐसी है कि वाहन व एंबुलेंस गांव नहीं पहुंच पाते. बारिश के पहले स्थिति थोड़ी ठीक थी, अब तो पत्थरों पर सड़क है. यह सड़क लखाइडीह की जीवन रेखा है. उपायुक्त से बादलगोड़ा से लखाइडीह तक पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है