चाकुलिया. चाकुलिया स्थित केएनजे हाइस्कूल मैदान में शुक्रवार को हुई बैठक में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का गठन किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से सूरत महापात्र को अध्यक्ष, सुकेश मुखर्जी एवं विद्युत गोराई को उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर तिवारी को सचिव, मनोज मंडल को संगठन सचिव, लालटु प्रमाणिक को संगठन मंत्री, सुशील पाल को प्रखंड संयोजक, सुजय घोष को कोषाध्यक्ष, प्रवीर महतो को प्रखंड प्रवक्ता, मौसमी मैत्रा को महिला कोष्ठ प्रभारी, अर्जुन बेसरा को आइटी सेल प्रभारी, दयामय मंडल को उपसचिव, रामकृष्ण घोष को उप संगठन सचिव मनोनीत किया गया. प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर एडविन कुजूर, जगबंधु पोद्दार, नासिर हुसैन, परितोष सीट एवं दिनेश महतो को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है