24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया हाथियों का झुंड, 3 की मौत, खोखले साबित हो रहे बचाव के दावे

Railway Accident: घाटशिला अनुमंडल सीमा से सटे झाड़ग्राम के बांसतोला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गयी. हादसे के वक्त हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी 3 हाथियों को जनशताब्दी एक्सप्रेस से धक्का लग गया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

Railway Accident | घाटशिला, मो परवेज: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला स्थित बांसतोला रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. यहां रात करीब 1:00 बजे के आसपास जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पार कर रहे हाथियों के झुंड में से तीन हाथियों की मौत हो गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

जेसीबी की मदद से हटाया शव

जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे डाउन रेलवे लाइन से जनशताब्दी गुजर रही थी. इसी वक्त बांसतोला स्टेशन के कुछ दूरी पर हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी हादसा हुआ, जिसकी चपेट में हाथी के दो छोटे बच्चे एक बड़ा हाथी आ गया. तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. शुक्रवार को जेसीबी की मदद से हाथियों का शव रेलवे ट्रैक से हटाया गया.

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कई दिनों से हाथियों का झुंड बांसतोला के आसपास जंगल में विचरण कर रहा था. इस बात से वन विभाग ने रेलवे को अवगत कराया था. कल रात वन विभाग के साथ ग्रामीण मिलकर हाथियों के झुंड को मशाल जलाकर खदेड़ रहे थे. इसी दौरान हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर जंगल की ओर जाने लगा, तभी ट्रेन की चपेट में तीन हाथी आ गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हादसे के बाद रेलवे यातायात बाधित

इधर, घटना के बाद तीनों हाथियों के शव ट्रैक के आसपास पड़े थे, जिससे रात 1 बजे से शुक्रवार सुबह तक हावड़ा मुंबई मार्ग पर ट्रेन यातायात बाधित रही. हालांकि, घटना की सूचना पाकर तुरंत वन विभाग और रेलवे के पदाधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन देर रात होने के कारण बचाव कार्य धीमा था. सुबह में जेसीबी मशीन से मृत हाथियों को ट्रैक से हटाया गया, तब जाकर रेलवे में यातायात बहाल हो पाया.

मृत हाथियों के आसपास मंडरा रहा था झुंड

वहीं, सुबह तक जहां मृत हाथी पड़े थे, उसके आसपास झुंड के अन्य हाथी मंडरा रहे थे. हाथी कभी ट्रैक पर आ जाते, कभी पास में जंगल की ओर चले जाते. इससे बचाव कार्य में बाधा आ रही थी. इस स्थिति से निपटने के लिए बाद में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से झुंड के हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया.

यह भी पढ़ें स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस के बजाय टेम्पो में लादकर घायल को भेजा अस्पताल, भड़के बाबूलाल मरांडी

ट्रेन की चपेट में आने से हो चुकी है कई हाथियों की मौत

मालूम हो कि चाकुलिया से झाड़ग्राम के बीच ट्रेन की चपेट में आने से अब तक कई हाथियों की मौत हो चुकी है. इससे वन विभाग और रेलवे द्वारा हाथियों की सुरक्षा को लेकर किये गए दावे खोखले साबित हो रहे हैं. हाल में घाटशिला के मुसाबनी जंगल में करंट लगने से एक साथ पांच हाथियों की भी मौत हो गई थी. इसकी जांच भी हुई, लेकिन आज तक पता नहीं चल पाया कि दोषी कौन हैं. वन विभाग और बिजली विभाग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. मगर सच्चाई का अब तक खुलासा नहीं हुआ.

डीएफओ ने क्या कहा

इधर, हादसे को लेकर झाड़ग्राम के डीएफओ उमर इमाम ने कहा कि घटना अत्यंत दुखत है. बांसतोला जंगल के आसपास कई दिनों से हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था. वन विभाग ने इसकी सूचना रेलवे के पदाधिकारी को दी थी. बावजूद इसके बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. कल रात हाथियों के झुंड को खदेड़ने के दौरान झुंड के कई हाथी ट्रैक पर आग गये, जिस वजह से घटना हुई.

यह भी पढ़ें Shravani Mela: कांवर यात्रा में दिख रहा आस्था, परंपरा और बाल भावनाओं का अद्भुत संगम

यह भी पढ़ें बाबू हमनी मनाकरो हलिय जे इसब ठीक नाय हो…नक्सली कुंवर मांझी का शव लेते समय सिसक उठी पत्नी

यह भी पढ़ें Shravani Mela: शिवगंगा सरोवर में NDRF ने संभाली सुरक्षा की कमान, 24×7 एक्टिव रहेगी 34 सदस्यीय टीम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel