गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बीहड़ पंचायत झाटीझरना के भोमराडीह स्कूल मैदान में शनिवार को पंचायत स्तरीय जन समस्या समाधान सह विचार गोष्ठी हुई. इसमें स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे रामदास सोरेन ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. कई ग्रामीणों ने आवेदन पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, सड़क, नाली, पेंशन योजना आदि की मांग की. मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि सड़क की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी थी. भारत सरकार से पत्र आया और काम रुक गया. पत्र में लिखा था कि सांसद की अनुशंसा पर सड़क चौड़ी होगी. हेमंत सरकार ने टेंडर किया था, लेकिन भारत सरकार ने रोक दिया. अब वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. मौके पर जगदीश भकत, दुर्गा चरण मुर्मू, काजल डॉन, वकील हेंब्रम, सोनाराम सोरेन, श्रवण अग्रवाल, बबलू हुसैन, रतन महतो, मंटू महतो, रंजीत कोईरी. दुर्गा मुर्मू समेत झाटीझरना पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.
शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी, हर बच्चे की पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि झाटीझरना पंचायत में कुल पांच स्कूल हैं. हाई स्कूल को मजबूत करने को लेकर बीइइओ से बात हुई है. जल्द शिक्षकों की कमी दूर होगी. जिस विषय में शिक्षक कम हैं, उस विषय के दो शिक्षक देंगे. मैं जानता हूं पंचायत से प्लस टू स्कूल दूर है. प्रतिदिन आना-जाना संभव नहीं है. मैट्रिक के बाद सबको पढ़ाना मेरा जिम्मेदारी है. इन पंचायत के विद्यार्थियों के लिए काड़ाडूबा प्लस टू स्कूल में दो, महुलिया प्लस टू स्कूल में दो और घाटशिला कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए होस्टल कमरा आरक्षित रहेंगे. वहां खाने पीने से लेकर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. पंचायत की अगर कोई बच्ची कस्तूरबा में पढ़ना चाहती है, तो मुझे बता सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है