गालूडीह. गालूडीह से बंगाल सीमा नरसिंहपुर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य केके विल्डर नामक ठेका कंपनी के लोग रात के अंधेरे में कर रहे हैं. एक तरफ निर्माण हो तो दूसरी तरफ रोड उखड़ रहे है. इसका ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने ठेका कंपनी पर भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों और बाघुड़िया पंचायत के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को कार्य स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया और विभाग से जांच की मांग की. पंसस सुशीला सबर, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह आदि ने कहा कि रात के अंधेरे में लगभग 11-12 बजे रात तक निर्माण कार्य किया जा रहा. कनीय अभियंता भी उपस्थित नहीं रहते. 1/2 इंच भी पीच बिछाई नहीं जा रही है. चिप्स, 3-4 गिट्टी में अलकातरा का रेशियो कम होने के कारण पीच बिछाने के बाद जब रोलिंग किया जा रहा तो चिप्स- गिट्टी सब दिख रहा. बारिश में भी निर्माण की जा रही है. सातगुड़ूम घाटी पर चढ़ाई के पास गिट्टी उखडने लगी है. नरसिंहपुर ग्राम प्रधान श्यामल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुशीला सबर, वार्ड सदस्य लक्ष्मण सबर, रवि सिंह आदि ग्रामीण आज नरसिंहपुर आंगनबाड़ी के पास जहां सड़क उखड़ी हैं वहां विरोध जताया. कहा कि कालीकरण के बाद सड़क उखड़ गयी है. पांव से रगड़ देने से से पीच उखड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा बुधवार की रात जोड़ा सिमुल बंगाल सीमा सीमा पर 11-12 बजे रात में कालीकरण का कार्य चल रहा था. ग्रामीणों ने दिन में काम करने की मांग की और जो काम हुआ इसकी जांच की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है