घाटशिला. अनुमंडल स्थित सिरका ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति बीते कई वर्षों से पर्यावरण बचाने के लिए काम कर रही है. गर्मी में हर वर्ष आग से जंगल को भारी नुकसान होता था. समिति के प्रयास से इसपर रोक लगी है. यह समिति पतझड़ के बाद जंगलों की सफाई करती है. इससे गर्मी में जंगल को आग से बचाने में मदद मिली है. अगर किसी कारण आग लगती है, तो जंगल के साफ रहने से आग फैल नहीं पाती है. यह समिति वनों की रखवाली कर साल जंगलों को बचा रही है. समिति के प्रयास से 187.12 एकड़ में फैले जंगल की रक्षा हो रही है. समिति के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वर्ष 2019 में वन विभाग ने तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया था.
1992 में बनी थी समिति, 90 महिलाएं व 70 पुरुष हैं सदस्य :
इस समिति में 160 सदस्य हैं. इनमें 90 महिलाएं और 70 पुरुष शामिल हैं. समिति का गठन 17 जून, 1992 को हुआ था, तब 30 सदस्य थे. वर्ष 2018 से समिति की अध्यक्ष संगीता मुर्मू हैं. इसके पूर्व दिवंगत शैलेंद्र मुर्मू अध्यक्ष थे. समिति के उपाध्यक्ष गणेश हांसदा, सह सचिव दुबाई हांसदा हैं. समिति में अधिकतर आदिवासी समाज के लोग जुड़े हैं. आदिवासी जीवन शैली और परंपरा के कारण जंगल आज भी महफूज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है